Search
Close this search box.

पायली घुघरी गांव में अचानक 13 लोग उल्टी दस्त से हुए बीमार ,परिजनों ने 108 सहित स्वास्थ्य विभाग को दी सूचना ,स्वास्थ्य अमला का समय पर न पहुंचने को लेकर परिजनो में आक्रोष , स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही की लगाए आरोप लगभग 5 घंटे बाद पहुंचा एंबुलेंस वाहन,

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डिंडोरी। जिले के शहपुरा क्षेत्र ग्राम पायली घुघरी गांव में अचानक उल्टी दस्त से एक ही मुहल्ले के 12  लोग बीमार हो गए ,सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजो का गांव में ही इलाज कर रहे हैं और दो एंबुलेंस वाहन से 12 मरीजों को शहपुरा अस्पताल लाया गया है अचानक से 12 लोगो की तबियत बिगड़ने से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। बीमारों में दीपचंद 60 वर्ष नन्ही बाई 55 वर्ष, पूजा 20 वर्ष ,सुहदरी बाई 55 वर्ष, दुलिया बाई 70 वर्ष ,पार्वती बाई 30 वर्ष रवीना 20 वर्ष अमर सिंह 45 वर्ष अयतों बाई 40 वर्ष सुषमा 25 वर्ष कैलाश 32 वर्ष चंद्रिका 5 वर्ष
सामिल है

वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा में पदस्थ डॉ रत्नेश दिवेदी ने जानकारी में बताया कि मरीजो का इलाज जारी है सभी की स्थिति स्थिर है। वही एक मरीज बुखार से पीड़ित था उसका भी इलाज किया गया है

Leave a Comment

और पढ़ें

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आयोजित हुई जनसुनवाई में प्राप्त 83 आवेदनों पर हुई सुनवाई ,सरपंच पति द्वारा पंचायत कार्यों मे किया जा रहा हस्तक्षेप एवं फर्जी बिलों से  भुगतान करवाने हुई शिकायत

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

error: Content is protected !!