
ओवरलोड लोड और अवैध रेत परिवहन करते 7 ट्रैक्टर पकड़ाये, तहसीलदार शहपुरा की बड़ी कार्यवाही ,लगातार मिल रही थी शिकायत
शहपुरा। ऐश्वर्या वर्मा अनुविभागीय अधिकारी शहपुरा के निर्देशन में एवं पुष्पेंद्र पंद्रे तहसीलदार शहपुरा के नेतृत्व में राजस्व टीम अमित तिवारी , सोहन श्याम, गरीबा यादव, आनंद डेहरिया द्वारा मेहदवानी में अवैद्य परिवहन करते हुए ग्राम कठौतिया में ओवरलोड रेत के 07 ट्रेक्टर को जब्त किया पंचनामा तैयात कर थाना