शहपुरा। आज दिनाँक 31 मई 2025 को शासकीय मॉडल कॉलेज व डिग्री कॉलेज शाहपुरा जिला डिंडौरी में विश्व तम्बाखू निषेध दिवस मनाया गया । जिसमें डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल श्रीमती स्वीटी यादव एवं प्रिंसिपल अजय भूषण अन्य स्टाफ और ncc केडेट्स की सहभागिता थी जिसमे विश्व तम्बाकू निषेध दिवस में जागरूकता रैली का आयोजन किया इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा से बीएमओ डॉ सतेंद्र परस्ते , राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य परामर्शदाता ज़ाकिर खान के द्वारा तंबाकू निषेध दिवस के उद्देश्य व वर्ष 2025 ,विश्व तंबाकू निषेध दिवस का थीम-“अपील को उजागर करना :तंबाकू और निकोटीन उत्पादकों पर उद्योग की रणनीति को उजागर करना “जो हमे जागरूक करने और तम्बाकू के खिलाफ एकजुट होने का का संदेश देती है ।यह समझना होगा कि तंबाकू कोई आदत नही बल्कि एक धीमा जहर है।साथ ही” तंबाकू छोड़ो ,जीवन से नाता जोड़ो “। सपथ दिलाई गई ।
