Post Views: 255
शहपुरा तहसील क्षेत्र के ग्राम करौदी में पदस्थ शिक्षक अजय साहू के सेवानिवृत होने पर आज उन्हें भावभीनी विदाई दी गई, जानकारी में बताया गया की शिक्षक अजय साहू माध्यमिक शाला करौदी में करीब 34 साल तक शिक्षक के रूप में सेवाएं दिए हैं वही वे शिक्षक के रूप में करीब 42 साल की सेवाएं दिए है जिनका शनिवार के दिन सेवानिवृत के अवसर पर विदाई कार्यक्रम रखा गया,, इस दौरान कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारि पीडी पटेल, रिटायर्ड कर्नल के एल साहू, तीरथ प्रसाद साहू समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण व उनके परिवार जन उपस्थित रहे।
