Search
Close this search box.

बालक्रीड़ा प्रतियोगिता में उत्साहित होकर भाग लें रहें बच्चे,कस्बा गोरखपुर में चल्  रही   संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोरखपुर -डिंडौरी जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत कस्बा गोरखपुर में चल रहे संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में अपने अपने खेल प्रतिभा को लेकर ग्रामीणों बच्चे के बीच खासा उत्साह देखा जा रहा हैं, इन्हें लगातार इनके शिक्षक शिक्षिकाओं का मार्गदर्शन भी मिल रहा हैं माना जा रहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में आत्म विश्वास और सकारात्मक सोच आएगा इसी क्रम में सोमवार को
क्षेत्र के विभिन्न प्राइमरी, मिडिल और हाईस्कूल के छात्र छात्राओं ने कबड्डी ,खो खो, वालीबाल, दौड़ तथा क्रिकेट आदि में अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर तालियां बटोरी कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ करते हुए हाई गाड़ासरई निवासी शिक्षिका प्रीति चौकसे एवं सुलोचना पटले शिक्षक ऐन सिंह सरठिया ने सिक्का उछालकर टास कराया तदुपरांत श्रीमती चौकसे ने दोनों क्रिकेट टीम के बाल खिलाड़ियों से परिचय करते हुए कहा कि आप सभी टीम भावना के साथ खेल का प्रदर्शन करें किसी एक टीम को जीत मिलना तय है हार जाने पर निराश नहीं होना हैं बल्कि अगली बार पूरे जोश के साथ प्रदर्शन करने हेतु दृढ़संकल्पित होकर आएं हम आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
बच्चों का किया उत्साह वर्धन – को प्राइमरी और मिडिल स्कूल के नन्हें मुन्ने खिलाड़ियों ने कबड्डी तथा खो खो में अपना जौहर दिखाकर दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों को ताली बजाने मजबूर कर दिया इस दरमियान बच्चों के अच्छे प्रदर्शन से खुश होकर शिक्षक, शिक्षिकाओं ने अपने अपने स्कूल के बच्चों का हौंसला बढ़ाया ।
ये रहें उपस्थित – बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता कार्यक्रम के दौरान को मुख्य रूप से संकुल प्राचार्य संतोष मरावी,शिक्षक वीरेंद्र कुशराम, स्कूल क्रिकेट टीम के कोच मदन मरावी, लेखापाल अभिषेक श्रीवास्तव,जनशिक्षक जगत परस्ते, एवं सुरेश श्याम
कालभैरव बनवासी, स्कोर बोर्ड पर शिक्षक ललित कुमार मरावी एवं राकेश मरावी, सहित संकुल के अन्य शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहें ।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!