Search
Close this search box.

पी एम श्री नवोदय विद्यालय धमन गाँव डिंडौरी में 2 दिवसीय टेलीस्कोप परिचालन कार्यशाला का भव्य समापन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डिंडौरी। जिले का अग्रणी पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में पीएम श्री गतिविधियों के अंतर्गत विद्यालय में टेलीस्कोप निर्माण, कार्यप्रणाली, रखरखाव एवं रात्रि आकाश अवलोकन की कार्यशाला का 23 एवं 24 फरवरी को सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
विद्यालय में राष्ट्रीय स्तर के विषय विशेषज्ञ को आमंत्रित किया गया। जिनमें भोपाल से श्री अनिल धीमान एवं  मुकेश सातनकर को विद्यालय में कार्यशाला के लिए आमंत्रित किया किया। इस कार्यशाला के अंतर्गत विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने टेलीस्कोप के निर्माण, उसकी क्रियाविधि एवं उसके उपयोग के बारे में बारीकी से जाना। रात्रि के समय विद्यार्थियों ने आकाश में उपस्थित ग्रहों की स्थिति, तारामंडलों की स्थिति एवं अंतरिक्ष में उपस्थित कई रोचक तथ्यों को बेहतर से समझा। इस कार्यशाला का आयोजन अनुभवात्मक शिक्षा, वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं विज्ञान संबंधी उत्सुकता एवं जिज्ञासा को विकसित करने तथा पीएम श्री विद्यालय के मुख्य उद्देश्यों की पूर्ति करने में सफल रहा।


संपूर्ण कार्यक्रम विद्यालय के प्राचार्य डॉ हर्ष प्रताप सिंह की अगुवाई में हुआ एवं कार्यक्रम का आयोजन विज्ञान विभाग के शिक्षक श्रीमती अल्का विश्वकर्मा,  मधुवंत राव धुर्वे, आयुष लहरिया, सुश्री ज्योत्सना गुप्ता के सहयोग से हुआ। विद्यालय के अध्यापकगण श्रीमती संचिता बनर्जी, श्रीमती सुनीता गुप्ता,  धर्मेंद्र कुमार सोनकर, श्रीमती कविता देवी, श्री रामानंद,  राहुल कुमार,  रमेश विश्नोई, सुश्री शालिनी, अजय,  अजीत कुमार, श्रीमती अनुपमा सुंदरम, सुश्री दीक्षा तिवारी,  नूरुल हसन, इंजमाम उल हक, श्रीमती उमा मिश्रा,  पुनीत द्विवेदी, राकेश केवट आदि स्टाफ ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

Leave a Comment

और पढ़ें

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

error: Content is protected !!