Search
Close this search box.

घास की झोपडी में अपना भविष्य सवार रहे नौनिहाल ,मामला मेहदंवानी के भोडासाज माल ग्राम के पोषक ग्राम नेटी टोला का

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


डिण्डौरी.  जिले के मेहदंबानी जनपद पंचायत के अंतर्गत भोड़ा साजमाल नेटी टोला में घास फूस से बनी हुई छप्पर के नीचे विद्यालय का संचालन हो रहा है जिसमें पहली कक्षा से लेकर पांचवी कक्षा तक में 37 बच्चे अध्यनरत है व एक नियमित शिक्षक अपनी सेवाए दे रहे है। ग्रामीणों ने चर्चा के दौरान बताया कि पिछले वर्ष अगस्त 2024 को शहपुरा एसडीएम के आदेश से जर्जर भवन होने के कारण भवन को तुडवा दिया गया था,और भवन को टूटे 1 वर्ष से अधिक हो गया वहां का र्जंरर स्कूल भवन था उसको तोड़ दिया गया है लेकिन अभी तक शासन के द्वारा बच्चों के लिए भवन की व्यवस्था नहीं किया गया है छप्पर के नीचे बैठकर पढ़ने के लिए बच्चे मजबूर हैं ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से भवन के लिए मांग किए हैं लेकिन अभी तक वहां पर भवन नहीं बन पाया है ऐसी स्थिति में बच्चों का क्या होगा भविष्य उनका कैसे बनेगा बच्चे शासन से विद्यालय की मांग कर रहे हैं ग्रामीणो ने दिनांक 01/07/ 2025 को जनसुनवाई में भी शिकायत की जिसके बाद डीपीसी डिण्डौरी को मामले को भेज दिया गया परन्तू कई महीना बीत जाने के बाद भी भवन निर्माण के लिए कोई पहल जिला प्रशासन के द्वारा नहीं की गई है इसके अलावा दिनांक 20/08/2025 को सहायक आयुक्त डिण्डौरी से भी पूरे मामले की शिकायत की गई थी परन्तू अभी तक सहायक आयुक्त कार्यालय से भी भवन निर्माण के लिए किसी भी प्रकार की पहल नहीं की गई जिसके कारण विद्यालय में पढे रहे नौनिहाल का भविष्य अंधकार में है। वही इस मामले मे एसडीएम शहपुरा ऐश्वर्य वर्मा ने पूरे मामले को दिखवाने की बात कही।

इसी मे पढ़ते बच्चे
ऐसे बनता है mdm

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!