Post Views: 242
शहपुरा। जनपद पंचायत शहपुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत संग्रामपुर के पोषक ग्राम जिमरा में देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसमें किसान आशीष कु।र झारिया पिता जमुना प्रसाद झारिया की 300 बोझा की खरही जल कर राख ,आग की सूचना जब तक लगी तब तक पूरी धान जल चुकी थी ,किसान ने धान के मुआवजा के लिये मांग की है।वही इस घटना की जानकारी गाँव के कोटवार ने पटवारी और तहसीलदार को भी दे दी है












