Search
Close this search box.

मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में प्राप्त 31 आवेदनों की हुई सुनवाई, शासकीय उ.मा. विद्यालय सरई के विद्याथियों ने आवेदन प्रस्तुत कर विद्यालय में पदस्थ शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद झारिया को अन्यत्र पदस्थ कराने की मांग की

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


डिंडौरी : 28 जनवरी, 2025
आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित कर लोगों की समस्याएं सुनी गई। आवेदकों द्वारा विभिन्न समस्याओं के 31 आवेदन प्रस्तुत किये गए, जिनका त्वरित निराकरण किया गया। जिन आवेदन पत्रों का निराकरण नहीं हो पाया, उनके लिए आवेदकों को समय सीमा दी गई। आज जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत  अनिल कुमार राठौर, संयुक्त कलेक्टर सुश्री भारती मेरावी, एसडीएम डिंडौरी  रामबाबू देवांगन सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में शासकीय उ.मा. विद्यालय सरई के विद्याथियों ने आवेदन प्रस्तुत कर विद्यालय में पदस्थ शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद झारिया को अन्यत्र पदस्थ कराने की मांग की है, उनका कहना है कि शिक्षक समय पर स्कूल नहीं आते नियमित रूप से अध्यापन कार्य नहीं कराते हैं। सीईओ जिला पंचायत  अनिल कुमार राठौर ने सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग को मौके पर जांच कर प्रतिवेदन भेजने व उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है। इसी प्रकार से ग्राम उदरी माल के ग्रामीणों ने आवेदन प्रस्तुत कर हल्का पटवारी दीपक सोलंकी को हटाने की मांग की। राहुल कुमार सैयाम ने प्राथमिक शाला बीजापुरी के विरूद्ध अतिथि शिक्षक भर्ती में अनियमिता बरतने का आरोप लगाया है, उन्होंने अतिथि शिक्षक भर्ती की जांच कराने की मांग की। ग्राम पंचायत कठौतिया के संरपच और ग्रामीणों ने प्राथमिक शाला कठौतिया के शिक्षक गया प्रसाद साहू के स्थानांतरण कराने की मांग की। शासकीय कन्या शिक्षा परिसर बजाग में पदस्थ भृत्य प्रियंका यादव ने विगत 10 माह का मानदेय भुगतान होने पर भुगतान कराने की मांग की। जनसुनवाई में प्राप्त सभी आवेदन पत्रों का प्राथमिकता से निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई में आज राजस्व विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग से संबंधित पेयजल, भूमि सीमांकन, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना, उपचार सहायता आदि के आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

error: Content is protected !!