Search
Close this search box.

संस्कार पब्लिक स्कूल शहपुरा में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया,सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहपुरा।   संस्कार पब्लिक स्कूल शाहपुरा में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बी पी झरिया की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात विद्यालय के छात्राओं के द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया सर्वप्रथम लय झारिया कक्षा दूसरी के द्वारा भाषण प्रस्तुति दी गई। विद्यालय की छात्र -छात्राओं के द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया विद्यालय परिवार से प्राचार्य सविता झारिया ने समस्त छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी, प्राधानाध्यापक आर. एल. चंद्रा , खेलन झरिया, दिनेश कुमार गौतम , पूनम श्रीवास, श्रुति गुप्ता, कीर्ति साहू, तनु बरमैया, मीनाक्षी माधवी, ममता रानी सेंगर , श्वेता झरिया, एकता गुप्ता, वैशाली गुप्ता , सुषमा बरमैया, अंकिता झारिया सरिता साहू , बॉबी यादव, फूलबाई झारिया एवं समस्त अभिभावक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

error: Content is protected !!