Post Views: 291
शहपुरा। जिले की पहली मड़ई देवउठनी एकादशी तिथि को शहपुरा नगर में भरती है और इसके बाद मेला मड़ई का आयोजन पूरे जिले में प्रारम्भ हो जाता है शहपुरा मड़ई के बाद पूरे जिले भर में मेला मड़ई भरने लगती है ,शहपुरा मड़ई में का मुख्य आकर्षण कांदा सिंघाड़ा ,गन्ना रहेगा ,मड़ई के दिन चंडी का विवाह भी सम्पन्न होगा साथ ही लोग घरों में गन्ने का मंडप बना कर तुलसी विवाह का आयोजन करेंगे।
