Search
Close this search box.

ग्रामीण बैगा महिला को नहीं मिला प्रसूति सहायता योजना का लाभ,परेशान हो कर महिला के पति ने 181पर शिकायत दर्ज कराई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


डिण्डौरी, विकास खंड अंतर्गत अझवार ग्राम के बैगा महिला को मुख्य मंत्री श्रमिक प्रसूति सहायता योजना का लाभ नहीं मिल पाने से परेशान हो कर महिला के पति ने 181पर शिकायत दर्ज कराई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लालवती पति डुमारी सिंह की पहली डिलीवरी जिला चिकित्सालय डिण्डौरी में दिनांक 9/12/2020को हुई थी। महिला के पति ने बताया कि मेरे द्बारा पूर्व में ही श्रमिक प्रसूति सहायता योजना से संबंधित आवश्यक दस्तावेज जिला चिकित्सालय डिण्डौरी में जमा करा दिया गया था। पर लगभग तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक उक्त योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसी प्रकार ग्राम अझवार की सुखमत बाई पति राजकुमार, रामवती पति टंकेश्वर ,कृष्णा बाई पति स्कंद ने भी पहली संस्था गत डिलीवरी होने तथा सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद भी मुख्य मंत्री श्रमिक प्रसूति सहायता योजना का लाभ नहीं मिल पाने जानकारी दी है। उल्लेख नीय है प्रदेश में पंजीकृत श्रमिक महिला को 16000/की राशि स्वास्थ्य व्यवस्था और पोषण हेतु दो किश्तों में आर्थिक सहायता हेतु दी जाती है।

Leave a Comment

और पढ़ें

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

नर्मदांचल विद्यापीठ बरगांव का शानदार बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा,कक्षा 12वीं का शत प्रतिशत रहा परिणाम 22 में से 20 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए,हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में अंग्रेजी माध्यम के 18 विद्यार्थियों में से पांच विद्यार्थी 90% से अधिक अंक अर्जित किये

error: Content is protected !!