Post Views: 629
शहपुरा। पुलिस थाना शहपुरा अंतर्गत निवाश करने वाली एक महिला ने जबलपुर डिण्डोरी मार्ग में स्थित जग्गा ढावा के मालिक हारून मसूरी पर लिखित शिकायत कर आरोप लगाया कि ढावा का संचालक हारून मसूरी उसे गंदे गदे इशारे करता है वह अपने लडको को घर भेज मेरी सास और पाच साल की बच्ची को परेशान करता है साथ ही जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करता है जिस कारण से में मानसिक रूप से परेशान हो चूकी है वही इस मामले में थाना प्रभारी शिवलाल मरकाम ने बताया कि महिला की शिकायत पर शहपुरा पुलिस ने आरोपी ढावा सचालक के विरूध्द बीएनएस की धारा 79, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम 1989 की धारा 3 (1) ध और 3 (2) व्हीए के तहत मामला कायम किया है।
