शहपुरा। पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी एंव एसडीओपी शहपुरा के निर्देशन में अवैध शराब के विरूध्द कार्यवाही करने के अभियान में ग्राम कोसमघाट मेला प्रांगड में आरोपी राजकुमार साहू पिता शिवकुमार साहू उम्र 30 साल निवासी सारसडोली थाना मेहंदवानी जिला डिण्डौरी के कब्जे से जीनियश विस्की 50 पाव, मेकडाबल रम 36 पाव एव देशी मदिरा प्लने शराब 53 पाव कुल 139 पाव (25.020 लीटर) कीमती 17410/- रूप्ये का शराब जप्त किया गया है। एंव दूसरे मामले में आरोपी गुलजार दास लारिया पिता रामदीन लारिया उम्र 50 साल निवासी मेहंदवानी थाना मेहंदवानी जिला डिण्डौरी से 22 पाव (3.960) लीटर देशी मदिरा प्लेन शराब कीमती 1540/- रूपये का जप्त कर दोनो अरोपियों के विरूध्द धारा 34 ए आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबध्द किया गया है। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी० श्याम सुंदर उसराठे, उनि० राजेन्द्र हरदहा, सउनि० मंगल प्रसाद मानेश्वर, सउनि० सुनील पटेल, प्रआर० अर्जुन रजक, आर0 रविन्द्र कुम्हरे, आर0 ज्ञानेन्द्र कौशिक, म०आर० नमिता भगत, चालक प्रआर0 संजीव उइके की भूमिका रही।
