Post Views: 171
डिंडोरी:शनिवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे अमरपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के जले गांव में अकेली महिला की अज्ञात आरोपी ने बरछी मारकर हत्या कर दी है।मृतिका की दो बेटियां है पति की दस साल पहले मौत हो चुकी है।पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
घटना के वक्त नाती बाजार तरफ गया था
चौकी प्रभारी अतुल हरदहा ने बताया कि सावित्री बाई परस्ते पति स्व मोहन परस्ते घर पर अपने नाती प्रदीप के साथ रहती थी।बड़ी बेटी श्याम की शादी हो चुकी है ।छोटी बेटी पुष्पा रायपुर में नौकरी करती है।पास गांव में बेटी की ससुराल है इसलिए दस वर्षीय नाती साथ में रहता था।शाम को नाती जब घर लौटा तो नानी आंगन में मृत पड़ी थी।उसी ने पड़ोसियों को सूचना दी है।पुलिस ने शक के आधार पर कुछ युवकों से पूछताछ शुरू कर दी है।
