डिण्डौरी। शहपुरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत करौंदी में लगभग दो वर्ष पूर्व आंगनवाड़ी भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया था, लेकिन आज तक भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। जिम्मेदार सरपंच एवं सचिव की उदासीनता के कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 14 कीर्ति भीमशंकर साहू के प्रयासों से इस नवीन भवन के लिए लगभग 8 लाख रुपए की राशि स्वीकृत हुई थी। भवन निर्माण हेतु आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष प्रियंका आर्मो, जनपद सदस्य कीर्ति भीमशंकर साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे थे। ग्रामीणों को उम्मीद थी कि शीघ्र ही आंगनवाड़ी भवन का निर्माण होगा और बच्चों को सुविधाजनक भवन मिलेगा।

लेकिन भूमिपूजन के करीब दो साल गुजर जाने के बाद भी भवन का काम शुरू नहीं हुआ है। इस स्थिति से बच्चों को आंगनवाड़ी की सुविधाएं जर्जर एवं अस्थायी भवनों में ही लेना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो वे सामूहिक रूप से जनपद एवं जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपेंगे।
