Post Views: 124
Dindori.
डिंडोरी में हाथियों का उत्पात दिनों दिन बढ़ता जा रहा है पश्चिम करंजिया वन क्षेत्र के वनग्राम किन्द्रा बहरा गाँव के जंगलो में पहुंचा हाथियों का दल पहुंच चुका है, हाथियों ने किसानो की खनिहाल में रखी धान की फसल को खाकर चौपट कर दिया है ग्राम के एक ग्रामीण की बाइक को भी पहुंचाया नुकसान ,छत्तीसगढ़ के अचानक मार अभ्यारण से हाथियों का झुंड पहुंचा किन्द्रा बहरा गाँव ग्रामीणों में दहशत का माहौल,, वन विभाग की टीम अलर्ट है।












