Search
Close this search box.

मेंहदवानी में दनदना जलाशय से नहीं मिल रहा सिंचाई के लिए पानी  , किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सौंपा ज्ञापन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहपुरा। ,मेंहदवानी करोड़ों रुपए की लागत से बने दनदना जलाशय का लाभ किसानों तक न पहुंचने से क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सिंचाई के लिए पानी न मिलने से परेशान दर्जनों किसान मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और जल उपलब्ध कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से आश्वासन मिलने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है।

कलेक्टर डिंडोरी को दिया गया आवेदन


किसानों ने बताया कि वर्ष 2010-11 में बड़ी लागत से बांध और नहर निर्माण किया गया था, लेकिन विभाग और इंजीनियर  शैलेन्द्र धुर्वे  की लापरवाही के कारण यह आज भी अनुपयोगी साबित हो रहा है। किसानों का कहना है कि सिंचाई सुविधा के अभाव में फसलें प्रभावित हो रही हैं, जबकि सरकार की योजनाएँ जमीन पर उतर नहीं पा रही हैं। ग्रामीणों ने सरपंच, जनपद सदस्य, जनपद अध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में उपस्थित होकर डिंडोरी तहसीलदार आर.पी. मार्को को शिकायत पत्र सौंपा। किसानों को 15 दिनों में समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया गया है। दनदना जलाशय सिंचाई क्षेत्र के सुकलोडी, गुझियारी, राखी खमरिया, उमरिया, खजरबारा, पातालपानी, कठौतिया, बागली और भुरका सहित करीब एक दर्जन गांवों के किसान कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। किसानों ने क्षेत्रीय विधायक को भी समस्या से अवगत कराया, लेकिन समाधान न होने पर उन्हें कलेक्ट्रेट का रुख करना पड़ा।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!