Post Views: 364
शहपुरा। जिले के जनपद शहपुरा के ग्राम देवरी खुर्द निवासी राजेश कुमार दुबे श्रीमती वंदना दुबे के पुत्र आशु दुबे का एसएससी जीडी 2024 परीक्षा में उत्तीर्ण हुआ है एवं सी.आई.एस एफ में आंसू दुबे का चयन हुआ है। आशु दुबे के चयन होने पर दादी सुशील दुबे सुरेश दुबे, अर्चना दुबे, प्रेम दुबे, वासु दुबे देव कुमार दुबे नाना मदन मोहन दुबे बुआ नानी लालवत्ती दुबे, लक्की ,सतीश मामा , केहरी उसरते,तोताराम साहू, टूमलाल साहू,कोमल भवेदी ,मोहन बर्मन,जगदीश भवेदी तथा ग्रामीण जन ने हर्ष व्यक्त किया है।
