Search
Close this search box.

एस एस सी जीडी परीक्षा 2024 में आशु दुबे का CISF में चयन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहपुरा।  जिले के जनपद शहपुरा के ग्राम देवरी खुर्द निवासी राजेश कुमार दुबे श्रीमती वंदना दुबे के पुत्र आशु दुबे का एसएससी जीडी 2024 परीक्षा में उत्तीर्ण हुआ है एवं सी.आई.एस एफ में आंसू दुबे का चयन हुआ है। आशु दुबे के चयन होने पर दादी सुशील दुबे सुरेश दुबे, अर्चना दुबे, प्रेम दुबे, वासु दुबे देव कुमार दुबे नाना मदन मोहन दुबे बुआ नानी लालवत्ती दुबे, लक्की ,सतीश मामा , केहरी उसरते,तोताराम साहू, टूमलाल साहू,कोमल भवेदी ,मोहन बर्मन,जगदीश भवेदी तथा ग्रामीण जन ने हर्ष व्यक्त किया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आयोजित हुई जनसुनवाई में प्राप्त 83 आवेदनों पर हुई सुनवाई ,सरपंच पति द्वारा पंचायत कार्यों मे किया जा रहा हस्तक्षेप एवं फर्जी बिलों से  भुगतान करवाने हुई शिकायत

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

error: Content is protected !!