Search
Close this search box.

कलेक्टर  हर्ष सिंह ने फ़िल्टर प्लांट और सीवर ट्रीटमेंट प्लाण्ट डिंडौरी का निरीक्षण किया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


डिंडौरी। कलेक्टर हर्ष सिंह ने आज बुधवार को नगर परिषद डिंडौरी में सीवर ट्रीटमेंट प्लाण्ट का निरीक्षण किया। कलेक्टर  हर्ष सिंह ने अपशिष्ट जल के प्रबंधन के लिए बनाये जा रहे सीवर ट्रीटमेंट प्लाण्ट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि प्लांट का निर्माण कार्य पुरा हो चुका है, ट्रायल रन का कार्य भी हो चुका है। वर्तमान में नगर के 1600 घरों में कनेक्शन कर लिया है, शेष घरों में कनेक्शन कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर  हर्ष सिंह ने ट्रीटमेंट प्लांट की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी ली, उन्होंने पानी के पुन उपयोग के सम्बन्ध में जानकारी ली, जिसमें बताया गया, कि 3.84 एमएलडी पानी के लिए प्लांट क्षमता है। किसानों से चर्चा रीयूज़ वाटर के उपयोग की योजना पर कार्य चल रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने पानी शेष कार्य को पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया,उन्होंने कहा कि जनवरी 2025 तक घरेलु कनेक्शन का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए,उन्होंने फ़िल्टर हुए पानी का सदुपयोग वन क्षेत्र का विकास, सिंचाई आदि रूप से करने के लिए निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने सम्बंधित अधिकारियों को प्लांट के सम्बन्ध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिए।उक्त निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम डिंडोरी  रामबाबू देवांगन, सीएमओ सत्येंद्र सालवार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!