Search
Close this search box.

बटकेश्वरधाम बड़खेरा आश्रम में भगतगिरी बच्चू बाबा जी का मनाया गया जन्मोत्सव

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहपुरा। 
डिंडौरी जिले के शहपुरा नगर से 05 किलोमीटर दूर पर स्थित बटकेश्वरधाम बड़खेरा आश्रम में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व के अवसर पर श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल अमोलेश्वरधाम (अमोलखोह) आश्रम के पीठाधीश्वर श्री श्री1008 श्री भगतगिरी बच्चू बाबा जी का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया, जहाँ सर्वप्रथम श्रद्धालुओं द्वारा गुरुपूजन कर पुष्पमालाये अर्पित किए गए !
इसके उपरांत क्षेत्रीय युवाओं और भक्तों द्वारा परंपरागत मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ऊँचाई पर बंधी मटकी को भक्तों ने पिरामिड बनाकर फोड़ा, जिसके साथ ही यहाँ का वातावरण “हरे रामा-हरे कृष्णा” और “जय गरूदेव” के जयघोष से गूंज उठा और भक्तगण बैंड की धुन पर जमकर झूमे ।
आज के जन्मोत्सव कार्यक्रम के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें दूरदराज से आए हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत बड़खेरा के समस्त ग्रामवासी, साधु-संत एवं विभिन्न क्षेत्रों से पहुँचे श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति रही।
यह कार्यक्रम का सम्पूर्ण वातावरण श्रद्धा, भक्ति और उल्लास से ओतप्रोत रहा ।

Leave a Comment

और पढ़ें

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आयोजित हुई जनसुनवाई में प्राप्त 83 आवेदनों पर हुई सुनवाई ,सरपंच पति द्वारा पंचायत कार्यों मे किया जा रहा हस्तक्षेप एवं फर्जी बिलों से  भुगतान करवाने हुई शिकायत

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

error: Content is protected !!