डिंडौरी :
सीईओ जिला पंचायत दिव्यांशु चौधरी ने आज जनपद पंचायत शहपुरा अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रारंभ एवं प्रगतिरत विकास कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली तथा गुणवत्ता एवं समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के क्रम में ग्राम पंचायत पड़रिया में “मां की बगिया” परियोजना के हितग्राही मंदाकिनी एवं कमलेश्वरी के कार्य स्थल पर पहुंचकर महिला हितग्राहियों से चर्चा की गई। हितग्राहियों ने योजना से प्राप्त लाभ एवं कार्य की प्रगति की जानकारी दी।
ग्राम पंचायत कछारी के खोलखा टोला में स्वीकृत नवीन तालाब निर्माण का निरीक्षण किया गया, जहां कार्य प्रगतिरत पाया गया। इस दौरान उपयंत्री ए.एच. खान एवं ग्राम रोजगार सहायक को मस्टररोल जारी कर कार्य नियमित रूप से संचालित करने तथा प्रतिदिन की प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए गए।
ग्राम पंचायत डोभी स्थित शासकीय नवीन माध्यमिक शाला में शैक्षणिक सत्र के अंतर्गत पाठ्यक्रम की प्रगति की जानकारी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं से ली गई। साथ ही मध्याह्न भोजन कार्यक्रम का भी निरीक्षण किया गया।
नवीन जनपद पंचायत भवन निर्माण हेतु स्थल चिन्हांकन के लिए राजस्व अमले के साथ मंडी के पास उपलब्ध भूमि का निरीक्षण किया। वहीं ग्राम पंचायत अमठेरा में अटल पंचायत भवन का निरीक्षण कर फिनिशिंग का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश सचिव, उपयंत्री एवं सहायक यंत्री को दिए।
इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत अमेरा के ग्राम रामपुरी रैयत में कमला बाई पति प्रेमलाल के अप्रारंभ कार्य का निरीक्षण कर हितग्राही प्रेमलाल को कार्य शीघ्र प्रारंभ करने की समझाइश दी गई।
निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ऐश्वर्य वर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंकज जैन, परियोजना अधिकारी मनरेगा प्रदीप कुमार शुक्ल, कार्यपालन यंत्री ललित वैद्य, सहायक यंत्री सुनील पचौरी, उपयंत्री विकास खरे एवं ए.एच. खान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।












