Post Views: 635
डिंडौरी : 12 मार्च, 2025
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने शासकीय उचित मूल्य दुकान मेंहदवानी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने खाद्य वितरण की स्थिति का जायजा लिया।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने हितग्राहियों को वितरित किये जा रहे अनाज की गुणवत्ता, केंद्र के भंडार, माप तौल, बीज वितरण, खाद उपलब्धता की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान भंडारित चावल की गुणवत्ता उचित नहीं पाई गई। जिसके संबंध में कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने चावल के सेम्पल जांच कराने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारी मिलर पर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें एवं एसडीएम शहपुरा दुकान की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें। निरीक्षण के दौरान एडीएम सुनील शुक्ला, एसडीएम शहपुरा ऐश्वर्य वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।












