Search
Close this search box.

अझवार में सर्प दंश से बैगा बालिका की हुई मौत! आसपास नहीं है उपचार की व्यवस्था

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डिण्डौरी,जिलान्तर्गत विकास खंड डिण्डौरी के ग्राम अझवार रैयत में प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधसेन मरावी की बालिका रुबीना मरावी उम्र लगभग 6-7वर्ष को शनिवार की रात्रि में सोते समय हाथ की अंगुली में सर्प ने काट लिया।स्थानीय गांव में उपचार की कोई व्यवस्था ना होने से उपचार के लिए परिजन जिला अस्पताल डिण्डौरी ले जा रहे थे, लेकिन इसी दौरान बालिका ने दम तोड़ दिया, इससे पहले भी शासन प्रशासन को समाचार पत्र, पत्रिकाओं के माध्यम से ग्रामीणों द्वारा कई बार अवगत कराया गया है कि अझबार, दुहानिया जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का आकाल सा पड़ा हुआ है, जिससे विशेष परिस्थितियों में उपचार न मिलने के कारण जान माल की बहुत क्षति पहुंचती है! उक्त घटना की जानकारी परिजनों के द्वारा शाहपुर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। पोस्टमार्टम के उपरांत बालिका का शव परिजनों को सौप दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रिकालीन स्वास्थ्य सुविधाएं शून्य हो जाती हैं। इस विषय पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। जिससे ग्रामीणों को आपात स्थिति में समय रहते उपचार मिल सके।

Leave a Comment

और पढ़ें

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आयोजित हुई जनसुनवाई में प्राप्त 83 आवेदनों पर हुई सुनवाई ,सरपंच पति द्वारा पंचायत कार्यों मे किया जा रहा हस्तक्षेप एवं फर्जी बिलों से  भुगतान करवाने हुई शिकायत

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

error: Content is protected !!