Dindori.
पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी श्रीमती वाहनी सिंह के निर्देशन में डिण्डौरी पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत, मध्यप्रदेश शासन की तकनीकी सहायता से संचालित “सृजन कार्यक्रम” का आयोजन रक्षित केन्द्र डिण्डौरी में किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को रक्षित केन्द्र परिसर का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया, जिसमें उन्हें रक्षित केन्द्र की विभिन्न शाखाओं, उनके कार्यों, दायित्वों एवं पुलिस की कार्यप्रणाली के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर प्रभारी रक्षित निरीक्षक श्री कुंवर सिंह ओलाडी सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों को पुलिस विभाग की भूमिका एवं जिम्मेदारियों से अवगत कराया।
कार्यक्रम में प्रदीपन संस्था (एनजीओ) से अजीत बेलिया एवं जनसाहस (एनजीओ) की टीम द्वारा बच्चों को मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिससे बच्चों में जागरूकता एवं आत्मविश्वास का विकास हुआ।
भ्रमण के दौरान बच्चों को आपातकालीन परिस्थितियों में उपयोग में लाए जाने वाले उपकरणों, संसाधनों एवं सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई। साथ ही बच्चों को कानून का सम्मान करने, सामाजिक जिम्मेदारियों को समझने तथा सुरक्षित, जागरूक एवं जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया गया।
डिण्डौरी पुलिस की यह पहल बच्चों में पुलिस के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने, उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने तथा पुलिस एवं समाज के बीच विश्वास, सहयोग एवं समन्वय को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सराहनीय एवं प्रभावी कदम है। “सृजन कार्यक्रम” के माध्यम से डिण्डौरी पुलिस भविष्य की पीढ़ी को जागरूक, सशक्त एवं जिम्मेदार नागरिक बनाने हेतु निरंतर प्रयासरत है।












