Post Views: 213
शहपुरा। शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर शहपुरा नगर के विभिन्न स्थलों पर विराजित माता महाकाली का चल समारोह भव्यता के साथ निकला गया , शरद पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शहपुरा नगर के बटौधा चौराहा स्थित शारदा चौक की बड़ी महाकाली, शहीद स्मारक शहपुरा में विराजित मन्नत वाली माता महाकाली ,दुर्गा मढिया तालाब स्थित माता महाकाली ,मरवारी रोड स्थित माता महाकाली एवं कछवाहा मोहल्ला मानस भवन में विराजित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का भव्य चल समारोह शहपुरा नगर के मुख्य मार्ग से निकाल गया है जिसमें श्रद्धालुओं का जनसैलाब हजारों की संख्या में उमड पड़ा,

जगह-जगह माता के भंडारो का भी आयोजन किया गया अगले दिन कन्हैया संगम मालपुर तक स्थित अस्थाई विसर्जन कुंड में माता महाकाली का विसर्जन किया गया।













