डिंडौरी : 19 अगस्त, 2025
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित की गई, जिसमें जिले भर से आए नागरिकों ने अपनी विभिन्न समस्याएं और शिकायतें प्रस्तुत कीं। जनसुनवाई के दौरान कुल 83 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही त्वरित निराकरण किया गया। जिन मामलों में तत्काल निराकरण संभव नहीं हो पाया उनमें संबंधित आवेदकों को निश्चित समय-सीमा में समाधान का आश्वासन दिया गया।
जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर, अपर कलेक्टर जेपी यादव, डिप्टी कलेक्टर वैधनाथ वासनिक, डिंडौरी एसडीएम सुश्री भारती मेरावी, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग राजेन्द्र कुमार जाटव सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत खरगवारा के पोषक ग्राम कुकर्रा के ग्रामवासियों ने आवेदन प्रस्तुत कर की सरपंच श्रीमती नयनवती सैयाम के पति द्वारा पंचायत कार्यों में हस्तक्षेप एवं फर्जी बिलों से भुगतान करवाने की शिकायत ग्रामीणों ने की। गांव के अन्य विकास कार्यों की जांच की माँग की। जिस पर कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने सीईओ जनपद पंचायत मेंहदवानी को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत जरहा नैझर के पोषक ग्राम खैरदा विकासखंड मेंहदवानी के प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक श्री रमे सिंह परस्ते पर मादक पदार्थ का सेवन करके विद्यालय आने और पढ़ाई प्रभावित करने का आरोप लगाया गया। ग्रामीणों ने उन्हें हटाकर किसी योग्य शिक्षक की नियुक्ति की माँग की। जिस पर उन्होंने सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।
ग्राम पाटन के निवासी श्री बजरू सिंह ने चांदरानी और भद्दा टोला के बीच की जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग की, आने जाने में समस्या समस्याऐं आ रहीं हैं जिस पर कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने संबंधित अधिकारियों को जांच निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार आवेदिका श्रीमती बोट बाई ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि किसान सम्मान निधि की राशि नहीं मिलने की शिकायत की है। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने तहसीलदार समनापुर को उक्त प्रकरण का जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
