शहपुरा – शहपुरा नगर में शासकीय महाविद्यालय रोड, विशेषकर घाट चढ़ाई वाले हिस्से पर, बिना किसी प्रशासनिक अनुमति और तकनीकी स्वीकृति के दो अवैध स्पीड ब्रेकर बनाए जाने से क्षेत्रवासी गंभीर परेशानी झेल रहे हैं। मानकों के विपरीत बनाए गए ये स्पीड ब्रेकर अब दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बनते जा रहे हैं, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है। स्थानीय नागरिकों के अनुसार घाट चढ़ाई पर अचानक ऊँचे-नीचे अवैध स्पीड ब्रेकर दिखाई देते हैं, जिन्हें न तो नगर परिषद से स्वीकृति मिली है और न ही सड़क सुरक्षा नियमों के अनुरूप किसी प्रकार की मापदंड प्रक्रिया पूरी की गई है। राहगीरों ने बताया कि सड़क पर मोड़ और चढ़ाई होने के कारण वाहन चालक अक्सर स्पीड ब्रेकर को समय पर देख नहीं पाते, जिससे दोपहिया वाहन बुरी तरह फिसलकर गिर जाते हैं। बीते कुछ दिनों में कई छात्र-छात्राओं, बुजुर्गों और राहगीरों के घायल होने की घटनाएँ सामने आई हैं। शाम और रात के समय स्थिति और अधिक खतरनाक हो जाती है, क्योंकि इन अवैध स्पीड ब्रेकरों पर न रिफ्लेक्टर लगाए गए हैं और न ही चेतावनी संकेत बोर्ड। इससे दृश्यता कम हो जाती है और दुर्घटनाओं का जोखिम दोगुना हो जाता है।निवासियों का कहना है कि यदि नगर परिषद द्वारा शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो किसी भी समय गंभीर हादसा हो सकता है। नागरिकों ने सड़क सुरक्षा मानकों के अनुरूप तकनीकी जांच कर अवैध रूप से बने इन स्पीड ब्रेकरों को तुरंत हटाने की मांग की है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि “हम प्रशासन से कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो हम आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।” अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि सड़क सुरक्षा की अनदेखी के इस गंभीर मुद्दे पर स्थानीय प्रशासन क्या ठोस कदम उठाता है।












