Post Views: 378
शहपुरा। आस्था के केंद्र कन्हैया संगम मालपुर में मकर संक्रांति के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया जाता है परंतु पंचायत के द्वारा नाका कर 100 रुपए बसूलने को लेकर श्रद्धालुओं ने अपने आप को ठगा सा महसूस किया और सोसल मीडिया में मामले को वायरल कर पंचायत की कार्यप्रणाली को लेकर ट्रोल किया जिसको लेकर शहपुरा समाचार ने मामले को प्रमुखता से उठाया और प्रशासन के संज्ञान में लाया जिसके बाद नाका कर को 50 रुपए किया गया।













