Search
Close this search box.

नन्हे मुन्नों ने बालक्रीड़ा प्रतियोगिता में दिखाया जौहर,प्राइमरी, मिडिल और हाईस्कूल के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग् लिया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोरखपुर -डिंडौरी जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत कस्बा गोरखपुर में चल रहे संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में शनिवार को क्षेत्र के विभिन्न प्राइमरी, मिडिल और हाईस्कूल के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लेते हुए कबड्डी ,खो खो, वालीबाल, एवं दौड़ आदि में अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया शनिवार को हाई स्कूल के खेल मैदान पर दोपहर में गाड़ासरई निवासी शिक्षिका प्रीति चौकसे ने नेतृत्व में विधिवत खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया इस मौके पर श्रीमती चौकसे ने विघार्थियों को खेल का महत्व समझाते हुए हुए कहा कि खेल न केवल शारिरिक विकास का माध्यम हैं बल्कि इससे अनुशासन टीम भावना नेतृत्व क्षमता तथा आत्मविश्वास का भी विकास होता हैं इसलिए प्रत्येक बच्चे को चाहिए कि रुचिनुसार खेल का चयन कर लगन से मेहनत करे क्योंकि आज के दौर में ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे में खेलों के माध्यम से अपने प्रतिभा के दम पर उत्कृष्ट खेलों का प्रदर्शन कर जिला,संभाग,और राज्य स्तर तक पहचान बनाया हैं।
बच्चों का किया उत्साह वर्धन – शनिवार को प्राइमरी और मिडिल स्कूल के नन्हें मुन्ने खिलाड़ियों ने कबड्डी तथा खो खो में अपना जौहर दिखाकर दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों को ताली बजाने मजबूर कर दिया इस दरमियान बच्चों के अच्छे प्रदर्शन से खुश होकर शिक्षक, शिक्षिकाओं ने उनका हौंसला बढ़ाते हुए उत्साहवर्धन किया।
ये रहें उपस्थित – बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता कार्यक्रम के दौरान शनिवार को मुख्य रूप से संकुल प्राचार्य संतोष मरावी,शिक्षक वीरेंद्र कुशराम,मदन मरावी, लेखापाल अभिषेक श्रीवास्तव,जनशिक्षक जगत परस्ते,ऐन सिंह सरठिया शिक्षिका अंजलि कुशराम, शुभांगी तेकाम, सुलोचना पटले, नीलिमा मसराम, राहुल सूर्जे एवं खेल शिक्षक अंगद धुर्वे सहित संकुल के अन्य शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहें ।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!