Post Views: 44
शहपुरा। हल छठ, हरछठ या हल षष्ठी पर्व आज 14 अगस्त, गुरुवार को मनाया जा रहा है. हर साल संतान की लंबी उम्र के लिए मांएं भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को यह व्रत रखती हैं भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम जी का जन्म भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को हुआ था. इस दिन बलराम जयंती मनाई जाती है. साथ ही हल षष्ठी का व्रत रखा जाता है. इसे आम बोलचाल की भाषा में हल छठ व्रत या हरछठ व्रत भी कहा जाता कि व्रत के दौरान माताओ मे महुआ और भुजनिया का भोग ,बाँस के चुनका के साथ महुलिया की पूजा कर पुत्र की लम्बी उम्र की कामना किया।
