Post Views: 368
शहपुरा। 26 अक्टूबर 2024 को महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 आत्मानंद गिरि जी महाराज पंचदशनाम जूना अखाड़ा मध्य प्रदेश/ छत्तीसगढ़ पूर्व राज्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रकल्प जनजाति कल्याण केंद्र महाकोशल बरगांव में शुभागमन हुआ। जनजाति कल्याण केंद्र के अध्यक्ष मनोहर लाल साहू , सचिव डॉ. सुनील कांत वाजपेई एवं प्रकल्प प्रमुख राघवेंद्र जी द्वारा शाल, श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया एवं पूज्य महाराज जी को जनजाति कल्याण केंद्र महाकोशल बरगांव का वार्षिक प्रतिवेदन 2023-24 भेंट किया गया। इस अवसर पर जनजाति कल्याण केंद्र महाकोशल बरगांव के जाम सिंह व वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।












