Search
Close this search box.

करौंदी में जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता,कीर्ति साहू ने फोड़ी मटकी, ओमकारा दल ने दिया होम थिएटर इनाम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डिण्डौरी। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर शहपुरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम करौंदी में दो दिवसीय मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय युवाओं की संस्था ओमकारा दल द्वारा किया गया, जिसमें ग्राम के साथ-साथ आसपास के दर्जनों युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता के दौरान कई टीमों ने अपनी फुर्ती, साहस और संतुलन का प्रदर्शन किया। अंततः कीर्ति साहू ने अपने शानदार प्रयास से मटकी फोड़ने का गौरव हासिल किया। विजेता को आयोजन समिति की ओर से होम थिएटर का विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया।

धार्मिक कार्यों में सदैव सक्रिय रहते हैं युवा

ओमकारा दल के पदाधिकारी शिवम साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम धार्मिक कार्यों में निरंतर सक्रिय रहती है। पिछले दो वर्षों से लगातार जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसमें ग्रामवासी उत्साहपूर्वक भाग लेते हैं।

उन्होंने कहा – “हमारी टीम का उद्देश्य है कि परंपराओं को जीवित रखते हुए नई पीढ़ी को सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों से जोड़ा जाए। प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं में उत्साह और टीम भावना का विकास होता है।”

अन्य गांवों में भी करते हैं महाआरती

करौंदी ही नहीं, बल्कि आसपास के गांवों में भी ओमकारा दल के सदस्य धार्मिक आयोजनों में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं। विशेषकर नवरात्रि के दौरान दल के सदस्य विभिन्न गांवों में जाकर भव्य महाआरती का आयोजन करते हैं। यह आयोजन गांव-गांव में आस्था और श्रद्धा का केंद्र बनता है, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होकर भक्तिमय वातावरण का अनुभव करते हैं।

ग्रामीणों ने सराहा पहल

ग्रामवासियों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं गांव में उत्साह, भाईचारे और धार्मिक भावना को प्रोत्साहित करती हैं। साथ ही, युवाओं के लिए यह एक मंच है जहाँ वे अपनी ऊर्जा और प्रतिभा का सकारात्मक उपयोग कर सकते हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आयोजित हुई जनसुनवाई में प्राप्त 83 आवेदनों पर हुई सुनवाई ,सरपंच पति द्वारा पंचायत कार्यों मे किया जा रहा हस्तक्षेप एवं फर्जी बिलों से  भुगतान करवाने हुई शिकायत

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

error: Content is protected !!