Post Views: 272
डिंडोरी।
कलेक्टर डिंडोरी के निर्देशनुसार आज दिंनाक 18/12/25को दोपहर 1.30बजे गोरखपुर मे सिवनी नदी से अवैध रूप से रेत कि परिवहन करते पाये जाने पर 2 ट्क्टर जिनमे नंबर अंकित नही है मालिक चंदन साहू ,राजेश्वरी मार्को निवासी गोरखपुर वाहन चालक रामेश्वर एवं राजू निवासी मूसामुंडी के हैं अवैध रेत परिवहन पर उन्हें जप्ती की कार्यवाही कर पुलिस थाना गाडासरई मे खड़ा करा दिया गया है उक्त कार्यवाही नायब तहसीलदार कंरजिया शैलेश गौर, संजय मरकाम राजस्व निरीक्षक पटवारी प्रतीक शर्मा के द्वारा की गई












