Post Views: 215
शहपुरा। नायब तहसीलदार रयपुरा शैलेश गौर जिन्हे अभी मेंहदवानी का अतिरक्ति प्रभार दिया गया भ्रमण पर मेंहदवानी निकले थे जहां ग्राम परापानी के पास टैक्टर क्रमांक एमपी 51एबी 0423 को अवैध रेत का परिवहन करते हुए पकडा ,जांच करने पर पाया गया कि टैक्टर में अवैघ रूप से चार घन मीटर रेत भरकर परिवहन किया जा रहा है मौके पर कागज की मांग की गई जिसमें टैक्टर के डाईवर के द्वारा कोई भी वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवाया गया ,जिसके बाद मौका पंचनामा बना टैक्टर को थाना मेंहदवानी में खडा करवा आगे की वैधानिक कार्यवाही एसडीएम शहपुरा के लिए की जा रही है।
