Post Views: 243
शहपुरा। डिण्डौरी शहपुरा मार्ग पर ग्राम बरगांव बस स्टैण्ड में स्कार्पियो क्रमांक एम पी 20 एफए 7726 के चालक ने आटो क्रमांक एम पी 52 आर 1597 को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे आटो चालक राजेश झारिया घायल हो गया जिसे तत्काल स्थानीय लोगो ने सामुदायिक स्वास्थ्य क्रेन्द्र शहपुरा भिजवाया जहां ईलाज जारी वहीं पूरे मामले को पुलिस को जानकारी दी गई है।
