डिंडौरी : 31 जनवरी, 2025
वन मंडल डिंडौरी के तहत परिक्षेत्र शहपुरा के बीट घुटैना में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे के मुख्य आतिथ्य में किया गया। उक्त कार्यक्रम मध्यप्रदेश वन विभाग एवं इको टूरिज्म बोर्ड की संयुक्त पहल है जो कि युवा पीढी को वन जीवन के प्रति जागरूक करता है। कार्यक्रम में स्कूलों के छात्र -छात्राओं ने भाग लिया कार्यक्रम में बच्चों को नेचर ट्रेल , बर्ड वॉचिंग जैसी गतिविधियों के साथ पर्यावरण, वन एवं वन्य प्राणियों के संरक्षण व संवर्धन,तथा वन विभाग के पद अनुक्रमणिका वा उनके दायित्वों की जानकारी दी गई और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम मे जनपद पंचायत अध्यक्ष शहपुरा प्रियंका आर्मो, मंडल अध्यक्ष भजन चक्रवर्ती वन परिक्षेत्र अधिकारी जगदीश वासपे सहित वन विभाग के अधिकारी , शिक्षक और वन परिक्षेत्र शहपुरा का स्टॉफ मौजूद रहे।
