Search
Close this search box.

सर्वर माइग्रेशन के कार्य हेतु 4 फरवरी से 10 फरवरी तक समग्र पोर्टल एवं समस्त संबंधित एप्लीकेशन पूर्णतः बंद रहेंगे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


डिंडौरी :
प्रबंधक ई-गवर्नेंस  दीपक साहू ने बताया कि MPSEDC द्वारा संचालित समग्र पोर्टल एवं संबंधित एप्लीकेशंस (Samagraportal/SPR portal/BPL portal/ web service for API) को शीघ्र ही नए सर्वर इन्फ्रा (SDC2.0) पर माइग्रेट करने की प्रक्रिया की जानी है। उन्होंने बताया कि नए सर्वर इन्फ्रा (SDC2.0) पर माइग्र्रेट करने से समग्र एप्लीकेशन की दक्षता और कार्यक्षमता में सुधार होकर समग्र एप्लीकेशन के माध्यम से बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी। सर्वर माइग्रेशन का कार्य 04 फरवरी 2025 रात्र से 10 फरवरी 2025 की रात्रि तक किया जाना प्रस्तावित है। अतः इस अवधि में लगभग 6 दिवस तक समग्र पोर्टल एवं समस्त संबंधित एप्लीकेशंस को पूर्णतः बंद रखा जाएगा। जनहित में सूचना जारी करते हुए बताया गया है कि अत्याप्रत्याशित स्थितियों से बचने के लिए समग्र पोर्टल पर निर्भर गतिविधियों को अग्रिम रूप से सुनियोजित कर दें।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!