Search
Close this search box.

जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल, बरगांव द्वारा संचालित नर्मदांचल विद्यापीठ को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की मान्यता प्राप्त हुई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डिंडोरी

सीबीएसई मान्यता प्राप्त होने पर हार्दिक अभिनंदन
जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल, बरगांव द्वारा संचालित
नर्मदांचल विद्यापीठ को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की मान्यता प्राप्त होना अत्यंत हर्ष, गर्व एवं गौरव का विषय है।
यह महत्वपूर्ण उपलब्धि जनजातीय एवं ग्रामीण अंचल के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण, आधुनिक एवं संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। नर्मदांचल विद्यापीठ की स्थापना से ही यह संकल्प रहा है कि समाज के अंतिम पंक्ति के विद्यार्थी तक श्रेष्ठ शिक्षा के अवसर पहुँचें—सीबीएसई की मान्यता इस संकल्प को और सुदृढ़ बनाती है।
इस उपलब्धि के पीछे जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल, बरगांव के मार्गदर्शन, विद्यालय प्रबंधन की दूरदर्शिता, शिक्षकों की निष्ठा, कर्मचारियों के परिश्रम तथा अभिभावकों के विश्वास का अमूल्य योगदान रहा है।
अब नर्मदांचल विद्यापीठ के विद्यार्थी सीबीएसई के राष्ट्रीय स्तर के पाठ्यक्रम, आधुनिक शिक्षण पद्धतियों एवं व्यापक शैक्षणिक अवसरों से लाभान्वित होंगे और अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर सशक्त कदम बढ़ाएंगे।
🙏 इस गौरवपूर्ण अवसर पर सभी सहयोगियों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ 🙏
आइए, मिलकर शिक्षा के इस नए युग का स्वागत करें।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!