Search
Close this search box.

स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही : स्वतंत्रता दिवस पर भी आकर चली गई बीएमओ  विक्रमपुर       , ग्रामीणों ने की महिला डॉक्टर की मांग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डिंडोरी।   अंतर्गत ग्राम पंचायत विक्रमपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं को लेकर ग्रामीणों की नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्रामीणों की शिकायत पर भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय जनपद सदस्य राकेश सिंह परस्ते तथा ग्राम पंचायत सरपंच रामनारायण धुर्वे ने स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान पाया गया कि केंद्र की प्रभारी बीएमओ डॉ. राज ध्वजारोहण के कुछ देर बाद ही अनुपस्थित हो गई थीं। स्टाफ से पूछताछ में यह जानकारी मिली कि बीएमओ सप्ताह में केवल एक दिन बुधवार को ही आती हैं और बाकी दिनों में उनकी उपस्थिति नहीं रहती।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रतिदिन बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाएँ और रोगी इलाज के लिए केंद्र पहुँचते हैं, लेकिन महिला डॉक्टर न होने के कारण उन्हें बिना उपचार के वापस लौटना पड़ता है। क्षेत्रीय जनपद सदस्य और सरपंच ने भी कहा कि वे कई बार निरीक्षण कर चुके हैं, लेकिन बीएमओ कभी भी उपचार के लिए मौजूद नहीं मिलीं।ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने इस स्थिति को गंभीर बताते हुए कलेक्टर से मांग की है कि डॉ. राज को बीएमओ पद से हटाकर विक्रमपुर स्वास्थ्य केंद्र में स्थायी महिला डॉक्टर की नियुक्ति की जाए, ताकि स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ मिल सकें।

Leave a Comment

और पढ़ें

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आयोजित हुई जनसुनवाई में प्राप्त 83 आवेदनों पर हुई सुनवाई ,सरपंच पति द्वारा पंचायत कार्यों मे किया जा रहा हस्तक्षेप एवं फर्जी बिलों से  भुगतान करवाने हुई शिकायत

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

error: Content is protected !!