
डिण्डौरी।
स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर डिण्डौरी जिले में युवाओं की ऊर्जा, अनुशासन और देशभक्ति का उत्साह देखने को मिला। जिलेभर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक किया गया।
डिण्डौरी जिला मुख्यालय स्थित उत्कृष्ट विद्यालय में सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने सहभागिता कर योग अभ्यास किया। कलेक्टर ने युवाओं को योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश दिया।
वहीं शहपुरा के उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम ऐश्वर्य वर्मा ने की। यहां भी बच्चों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक सूर्य नमस्कार और योग अभ्यास किया। अधिकारियों ने युवाओं से स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया।
सभी कार्यक्रम स्थलों पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर दिए गए संदेश का लाइव प्रसारण सुनाया गया, जिसमें उन्होंने युवाओं को आत्मनिर्भर, अनुशासित और स्वस्थ बनने का संकल्प लेने का संदेश दिया।
इसी क्रम में शहपुरा नगर में रन फॉर स्वदेशी अभियान के तहत जागरूकता दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौड़ में युवा, छात्र-छात्राएं और आम नागरिकों ने भाग लेकर स्वदेशी उत्पाद अपनाने और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को दोहराया। नगर के प्रमुख मार्गों से निकली इस दौड़ के दौरान देशभक्ति और स्वदेशी के समर्थन में नारे लगाए गए।
कुल मिलाकर, राष्ट्रीय युवा दिवस पर डिण्डौरी जिले में आयोजित योग कार्यक्रम और रन फॉर स्वदेशी जैसे आयोजनों ने यह संदेश दिया कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं, और स्वस्थ शरीर, सशक्त मन व राष्ट्रभक्ति ही मजबूत भारत की नींव है।











