Post Views: 285
शहपुरा। नगर के प्रतिष्ठित पंडित रोहिणी शरण पाठक जी का 93 वर्ष की आयु में आज शनिवार की रात्रि को देवलोक गमन हो गया हे जिनकी अंतिम यात्रा निज निवास पाठक मोहल्ला से दिनांक 4/1/25 को दोपहर 12 बजे मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान किया जहाँ पर अंतिम संस्कार किया गया,रोहणी शरण पाठक जी की मृत्यु से पूरा नगर शोक में है आप रिटायर्ड टीचर थे।
