Post Views: 161
शहपुरा। जनपद पंचायत शहपुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत करौदी के तीस से चालीस मजदूर तगाडी फावडा लेकर जनपद पंचायत शहपुरा कार्यालय पहुंच काम नहीं मिलने को लेकर जमकर हंगामा मचाया ,मजदूरो ने अरोप लगाया कि ग्राम पंचायत के सरंपच सचिव बहुत समय गुजर जाने के बाद भी कार्य नही दे रहे है आज भी काम में बुला कर ,कार्यस्थल पर बोल दिया गया कि सर्वर नहीं चल रहा है तो काम नहीं मिलेगा ऐसा करते सालो गुजर गये है परन्तू सरंपच सचिव गरीब मजदूरो को कार्य नहीं दे रहे है।वही इस पुरे मामले में एसडीएम शहपुरा ऐश्वर्य वर्मा से बात की गई तो तो उन्होंने कहा कि मैं टीएल मीटिंग के लिये डिण्डोरी जा रहा हु पूरे मामले को दिखवाता हु।
