डिंडौरी। कलेक्टर हर्ष सिंह ने आज सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा बैठक ली। उन्होंने बैठक में विभागवार संचालित योजनाओं एवं कार्य प्रगति की समीक्षा की। उक्त बैठक में सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुनील शुक्ला, एसडीएम शहपुरा आईएएस ऐश्वर्य वर्मा, आईएफएस प्रशिक्षु ध्रुव श्रीवास्तव, एसडीएम सुश्री भारती मरावी, एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांगन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर हर्ष सिंह ने शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए चल रहे विभागीय अभियानों की समीक्षा की। उन्होंने 100 दिवस निक्षय अभियान की जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि क्षय रोग उन्मूलन के लिए जिले में लगातार निक्षय अभियान के तहत स्क्रीनिंग की जा रही है। प्राप्त लक्ष्य से 34 प्रतिशत प्राप्ति की जा चुकी है। कलेक्टर श्री सिंह ने निक्षय अभियान के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
राजस्व महाअभियान 3.0 की समीक्षा

कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने राजस्व महाअभियान 3.0 के संबंध में राजस्व मामलों की समीक्षा कर लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण, नक्शा तरमीम, पीएम किसान, आधार लिंकिंग, परंपरागत रास्तों का चिन्हांकन, फार्मर रजिस्ट्री, स्वामित्व योजना का क्रियान्वयन का कार्य की समीक्षा की। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने नक़्शे के बटांकन, आधार से लिंकिंग के लक्ष्य को पूरा करने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि प्राथमिकता के साथ लक्ष्य को पूरा करें।
मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की समीक्षा
कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत आयोजित किए जा रहे जन शिविर के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने जन शिविर के तहत आए आवेदनों की स्थिति का आकलन सीएम हेल्पलाइन पोर्टल से किया। उन्होंने कहा कि जिन विभागों की हितग्राही मूलक योजनाओं के लक्ष्य पूरे नहीं हुए हैं, उन्हें चिन्हित कर पूरा करें। कलेक्टर श्री सिंह ने जन शिविर के दौरान अनुपस्थित रहे विभागीय अधिकारियों की जानकारी ली। जिसमें अनुपस्थित रहे विभागीय अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए विभागों को निर्देशित किया। उन्होंने पीएचई विभाग के शहपुरा एसडीओ को जन शिविरों में बिना सूचना के अनुपस्थित होने के कारण निलंबित करने के लिए कार्यपालन यंत्री पीएचई को निर्देशित किया। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जन कल्याण शिविर में आ रहे आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण करें।
धान उपार्जन की समीक्षा
कलेक्टर हर्ष सिंह ने जिले में हो रहे धान उपार्जन के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने उपार्जन केन्द्रों में सर्वेयर, बारदाना, पेयजल, मापतौल कांटा सहित अन्य अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि खरीदी, भण्डारण और परिवहन का कार्य किया जा रहा है। बताया गया कि सभी 33 केन्द्रों में उपार्जन कार्य किया जा रहा है। 9 हजार किसानों से 33 हजार मीट्रिक टन धान उपार्जन किया जा चुका है। किसानों को उपार्जन का भुगतान लगातार किया जा रहा है। उपार्जित धान का 89 प्रतिशत परिवहन किया जा चुका है। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित करते हुए कहा कि उपार्जन के दौरान अधिकारीगण निरीक्षण करें, उन्होंने कहा कि संबंधित व्यवस्थाओं पर सतत निगरानी रखें
कलेक्टर हर्ष सिंह ने आगामी आनंद उत्सव की तैयारी के संबंध में जानकारी ली। जिसमें निर्देशित करते हुए कहा कि आनंद उत्सव के आयोजन के लिए संबंधित एसडीएम योजना बनाकर कार्य करें। आनंद उत्सव के तहत क्षेत्रीय खेल गतिविधियों में अधिक से अधिक लोगों को शामिल करें। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने युवा दिवस पर सूर्य नमस्कार एवं गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर हर्ष सिंह ने बैठक में पीएम जनमन के तहत संबंधित विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए पीएम जनमन आवास, विद्युत आपूर्ति, पीएम स्वनिधि, आंगनबाड़ी, आयुष्मान भारत कार्ड, नलजल, आदि की जानकारी ली। उन्होंने पीएम जनमन आवास के तहत गत सप्ताह की प्रगति व द्वितीय एवं तृतीय किस्त की राशि व नवीन स्वीकृतियों के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय बनाकर लक्ष्य पूरा करें। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने स्व-रोजगार एवं रोजगार के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा की। कलेक्टर हर्ष सिंह ने कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए उर्वरक की उपलब्धता आदि की जानकारी ली। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने पशुपालन और मत्स्य विभाग के किसान क्रेडिट कार्ड की प्रगति की समीक्षा की।
कलेक्टर हर्ष सिंह ने उन्नत ग्राम के तहत जनपद पंचायतों के लिए सीईओ जनपदों को निर्देशित किया। उन्होंने पन्द्रहवे वित्त के तहत निर्माण कार्य में प्रगति लाने के लिए जनपद पंचायतों के लिए आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में आरबीसी 6-4 के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने नवीन स्वीकृत पंचायत भवनों के लिए भूमि चयन करने के संबंध में राजस्व विभाग और पंचायतों को निर्देश दिए।
कलेक्टर हर्ष सिंह ने सीएम हेल्पलाईन और समय-सीमा प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा कर लंबित प्रकरणों को त्वरित निपटान करने के लिए निर्देशित किया। समय-सीमा प्रकरण पर जांच में विलंब करने के लिए कलेक्टर श्री सिंह ने कृर्षि विभाग के एसडीएओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग लंबित प्रकरणों पर प्राथमिकता से कार्य करें।
