डिंडौरी : 06 जनवरी, 2025
कलेक्टर हर्ष सिंह ने आज सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा बैठक ली। उन्होंने बैठक में विभागवार संचालित योजनाओं एवं कार्य प्रगति की समीक्षा की। उक्त बैठक में सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुनील शुक्ला, एसडीएम शहपुरा ऐश्वर्य वर्मा, आईएफएस प्रशिक्षु ध्रुव श्रीवास्तव, एसडीएम सुश्री भारती मरावी, एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांगन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की समीक्षा
कलेक्टर हर्ष सिंह ने मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत आयोजित किए जा रहे जन शिविर के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने जन शिविर के तहत आए आवेदनों की स्थिति का आकलन सीएम हेल्पलाइन पोर्टल से किया। उन्होंने कहा कि जिन विभागों की हितग्राही मूलक योजनाओं के लक्ष्य पूरे नहीं हुए हैं, उन्हें चिन्हित कर पूरा करें। कलेक्टर श्री सिंह ने जन शिविर के दौरान अनुपस्थित रहे विभागीय अधिकारियों की जानकारी ली। जिसमें अनुपस्थित रहे विभागीय अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए विभागों को निर्देशित किया। उन्होंने पीएचई विभाग के शहपुरा एसडीओ को जन शिविरों में बिना सूचना के अनुपस्थित होने के कारण निलंबित करने के लिए कार्यपालन यंत्री पीएचई को निर्देशित किया। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जन कल्याण शिविर में आ रहे आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण करें।
