शहपुरा-डिंडोरी कलेक्टर अंजू भदोरिया एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्याम सिंगौर के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना शहपुरा अंतर्गत सेक्टर शहरी शहपुरा के आंगनबाड़ी केंद्रो में वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं वीर बाल दिवस पर आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एलईडी के माध्यम से दिखाया गया कार्यक्रम में नगर के हितग्राही एवं आंगनबाड़ी के नन्हे मुन्ने बच्चे सम्मिलित हुए कार्यक्रम के दौरान सेक्टर सुपरवाइजर प्रतिभा साहू ने सभी को संबोधित करते हुए बताया कि 25 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच आज से 300 वर्ष पूर्व सिख धर्म के दसवे और अंतिम गुरु गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादे देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए थे गुरु गोविंद सिंह के दो बड़े बेटे अजीत सिंह और जुझार सिंह चमकौर के युद्ध में लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए और उनके दो छोटे साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेहसिंह को सरहिंद के नवाब ने जिंदा दीवार पर चुनवा दिया था गुरु गोविंद सिंह के बच्चों ने अपना मरना स्वीकार किया परंतु अपने धर्म को नहीं छोड़ा और देश और धर्म की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए आज ऐसे देश के वीर सपूतों को नमन है जिनकी याद में आज हम सभी यहां पर वीर बाल दिवस कार्यक्रम मना रहे हैं कार्यक्रम के दौरान परियोजना अधिकारी विपिन डहरिया समाजसेवी गिरजा कारपेंटर पार्षद सुरेंद्र साहू एवं देवेंद्र वनवासी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका वार्ड के नागरिक गण उपस्थित रहे











