Search
Close this search box.

रानी दुर्गावती की 500 वी जयंती समारोह आयोजित ,जनजाति भगिनी – बंधुओं का किया सम्मान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


डिण्डोरी।  जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल बरगांव द्वारा दिनांक 5 अक्टूबर 2024 को वीरांगना महारानी दुर्गावती के 500वी जयंती धूमधाम से मनाया गया| इस कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने कार्यक्रम की शुरुआत महारानी दुर्गावती एवं भारत माता के चित्र में माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया ,कार्यक्रम  उपरांत उपस्थित अतिथियों का स्वागत एवं जनजाति समुदाय के सामाजिक कार्यकर्ताओं का शाल श्रीफल देकर सम्मान किया गया|

कार्यक्रम की अध्यक्षता जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल बरगांव के अध्यक्ष  मनोहर लाल साहू, मुख्य अतिथि श्रीमती मोहंती मरावी डीएसपी AJK थाना डिंडोरी, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर हरिशंकर मरकाम मेडिकल कॉलेज जबलपुर, डॉक्टर शालिनी धुर्वे, माडल कालेज शहपुरा, डा. मोहंती , मनीराम मरावी, एस के प्रधान , अरविंद मरकाम, इस कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने महारानी दुर्गावती के जीवन वृत के प्रेरक प्रसंग उपस्थित जन समुदाय एवं छात्रों के समक्ष रखा रानी की साहस, वीरता, संगठन कौशल, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा ,जल संरक्षण एवं अपने राज्य की समृद्धि के लिए उनके राज्य व्यवस्था उनके सुशासन और मुगलों के के साथ रानी का संघर्ष नारी सम्मान आत्म सम्मान जैसे प्रेरक विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई जो जो वर्तमान समय में भी प्रासंगिक है कार्यक्रम का संयोजन  सतीश चौबे , संचालन डॉक्टर पूरन सिंह बरकड़े एवं कार्यक्रम में जनजाति कल्याण केन्द्र महाकौशल बरगांव के प्रबंधक जाम सिंह, समिति के सदस्य श्रीमती ज्ञानवती कुशराम, धरम सिंह मरावी, अजमेर सिंह तेकाम चंद्रवती तेकाम, हेमू सिंह धुर्वे, छतर सिंह धुर्वे, दीपक सिंह भवेदी एवं छात्रावास सभी कार्यकर्ता और छात्र उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

और पढ़ें

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आयोजित हुई जनसुनवाई में प्राप्त 83 आवेदनों पर हुई सुनवाई ,सरपंच पति द्वारा पंचायत कार्यों मे किया जा रहा हस्तक्षेप एवं फर्जी बिलों से  भुगतान करवाने हुई शिकायत

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

  उपयंत्री और सहायक यंत्री की  मिली भगत से भ्रष्टाचार  ,  पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग,जनपद शहपुरा की ग्राम पंचायत कछारी माल के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

error: Content is protected !!