Post Views: 79
डिंडोरी। आज दिनांक 8.1.26 को मॉडल कॉलेज एवं स्नातक महाविद्यालय के छात्रों की काउंसलिंग एवं फॉर्म 6,7 और 8 की प्रक्रिया के लिए ओरिएंटेशन रखी गई। 9-10 जनवरी को नये वोटर्स के नाम जोड़ने हेतु विशेष कैम्प दोनों कॉलेज में लगाया जायेगा। ओरिएंटेशन के बाद दोनों कॉलेज के प्रोफ़ेसर्स से छात्रों की समस्याओं के विषय में चर्चा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। ओरिएंटेशन में एसडीएम शहपुरा ऐश्वर्य वर्मा , बीआरसी शहपुरा एवं इलेक्शन टीम मौजूद रही।










