डिंडौरी : 02 दिसंबर, 2025
जिला मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई एक बार फिर समस्याओं के त्वरित निराकरण का सशक्त माध्यम साबित हुई। ग्राम समनापुर की 44 वर्षीय दिव्यांग महिला श्रीमती पूनम यादव जब अपनी समस्या लेकर पहुंचीं, तो कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने अत्यंत संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल राहत प्रदान की।
आवेदिका ने बताया कि वह पैरों से चलने-फिरने में असमर्थ हैं और कुछ महीने पूर्व पति के निधन के बाद परिवार गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने बिना विलंब किए मौके पर ही ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, जिससे आवेदिका को तत्काल सहारा मिला।
यही नहीं, कलेक्टर ने आगे की प्रक्रिया को आसान बनाने हेतु महिला को तुरंत अस्पताल भेजकर उसका दिव्यांग प्रमाण पत्र भी बनवाया, ताकि आवेदिका को शासन की सभी लाभकारी योजनाओं का रास्ता सुगम हो सके।
कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राथमिकता से दिलाया जाए तथा आवेदिका को आगे मिलने वाली सभी शासकीय सहायता सुनिश्चित की जाए।
इस त्वरित सहायता प्राप्त होने पर आवेदिका ने जिला प्रशासन एवं कलेक्टर श्रीमति भदौरिया के प्रति आभार व्यक्त किया।












