Post Views: 27
शहपुरा विकासखंड अंतर्गत पहरूवा गांव में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ प्रतियोगिता का फाइनल मैच पायली घुघरी और भरौठी गांव के मध्य खेला गया जिसमें भरौठी टीम ने पायली घुघरी टीम को हराकर किताबी मुकाबले को अपने नाम किया प्रतियोगिता में लगभग 20 टीमों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया, खेल के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विजेता टीम भरौठी टीम को 10000 रुपए की राशि एवं शील्ड व उपविजेता पायली घुघरी टीम के खिलाड़ियों को 5000 रुपए की राशि व शील्ड आयोजन करता के द्वारा प्रदान की गई, जिसमें भरौठी टीम ने जीत हासिल की। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।











